सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आशीर्वाद रैली में कार्यकर्ताओं में जोश भरा: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आशीर्वाद रैली में कार्यकर्ताओं  में जोश भरा: निखिल मदान


सोनीपत, 25 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान ने कहा कि

बुधवार को गोहाना में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आशीर्वाद रैली

में कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। सोनीपत विधानसभा से भी हज़ारों पार्टी कार्यकर्त्ता

रैली में शामिल हुए।

निखिल मदान ने कहा कि भाजपा में 36 बिरादरी का आदर सम्मान

होता है लेकिन कांग्रेस में लगातार पार्टी के दलित नेताओं को अपमानित किया जा रहा है।

लेकिन विडंबना यह है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता इस विषय पर चुप्पी साधे बैठे हैं। दूसरी

और कांग्रेस उम्मीदवार के पास अपने 5साल के

कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं है। ऐसे झूठे वादे करने वाले नेताओं को अबकी बार जनता

वोट की चोटसे जवाब देगी। इस मौके पर लोगों

ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और एकतरफ़ा समर्थन

का भरोसा दिलाया।

देवडू रोड, राठधना रोड पर जनसभाओं को संबोधित किया। आने वाली

5 अक्तूबर को ईवीएम पर कमल का बटन दबाकर सोनीपत को आगे ले जाने के लिए मतदान करें।

पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर ,निगम पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा ,मुकेश चक्की वाले,सोनी

दत्ता,दीपक बत्रा, राजू सचदेवा ,राज सिंह ,पिंकी, गुलशन, पूर्व पार्षद अशोक अरोड़ा,अमित

चुघ, दुर्गेशआर्य,बिहारी लाल,वासुदेव सुखीजा,राकेश

चोपड़ा,नरेश छाबड़ा,संजय सेहरा,नन्नू मदान आदिलोगमौजूदरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story