मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने जनता से जुड़े मुद्दों पर रखे अपने विचार:कौशिक
-मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी ने नारी शक्ति के योगदान को किया सलाम
झज्जर, 25 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी रोहतक लोकसभा क्षेत्र के संयोजक पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बूथ नम्बर 175 पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 110वां एपिसोड सुना। साथ में लोगों को भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत भी कराया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं बल्कि आमजन में बेहद उत्साह रहता है। गुमनामी में रहने वाले प्रतिभावान लोगों का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिये देशवासियों के समक्ष कर अन्य लोगों को भी समाज व राष्ट्र उत्थान के लिए प्रेरित करते हैं।
कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 10 साल के कार्यकाल में भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ा है। उनके कुशल नेतृत्व में ही देश की जनता जहां आर्थिक रूप से समृद्ध व खुशहाल हुई है। रविवार 25 फरवरी रविवार को पीएम मोदी ने अपने 110वें एपिसोड में नारी शक्ति के योगदान को नमन करते हुए कहा कि विश्व तभी समृद्ध होगा जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाईयां छू रही है।
देशभर में अच्छा कार्य करने वाली अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए बात की। उन्होंने इस दौरान ड्रोन दीदी, सोशल मीडिया और विकास कार्यों समेत अनेक जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने 8 मार्च को महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की और पहली बार वोट का अधिकार पाने वाले वोटर्स को भी प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये नारी शक्ति के योगदान को सलाम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।