सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढाने का काम किया: मोहन लाल

सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढाने का काम किया: मोहन लाल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढाने का काम किया: मोहन लाल


सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढाने का काम किया: मोहन लाल


सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत लाेकसभा से भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश के गौरव को बढाने का काम किया है।ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री मिले जिन्हें पूरे विश्व के राष्ट्र प्रमुख सम्मान देते हैं यह भारत के लिए गौरव की बात है। वे बुधवार को गांव बड़वासनी में जनसंपर्क के दौरान बोल रहे थे।

मोहनलाल बड़ौली गांव में पहुंचे तो लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर शानदार स्वागत किया। बडौली ने कहा कि मै तो बचपन से आपके बीच में रहा हूं छोटा सा कार्यकर्ता आपका अपना भाई आपका अपना बेटा जिसे आपके प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है। जनता देव तुलनीय है, आपके प्यार की ताकत सबसे बड़ी आपका आशीर्वाद हमें शक्ति देता है। आपने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया तो भारत के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए कई कार्य किए हैं। भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण उसमें प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा जैसा शुभ कार्य संपन्न कराया है। बड़ौली के साथ निशांत छौक्कर, तीर्थ राणा आदि गांव हुल्लाहेड़ा, भटाना, जुआं में जनसंपर्क कार्यक्रम में साथ चले। गांव करेवडी, खिजरपुर जाट माजरा, रतनगढ़, गढ़ी हकीकत, जाजी और माछरी में जनसम्पर्क कार्यक्रम कमल को वोट देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story