सोनीपत: विपक्षियों को भारतीय संस्कृति में नहीं विश्वास: बिप्लब कुमार देब
-पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में गन्नौर के गांव टेहा का रिपोर्ट र्काउ पेश किया
सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब ने सोमवार को टेहा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर में पूजन करेंगे। लेकिन विपक्षियों को भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गन्नौर के गांव टेहा में कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। विपक्षी दलों के नेता खुद विधायक भी नहीं और रोज डिप्टी सीएम बना रहे हैं, अब कहीं पीएम का पद ना बांटने न लग जाएं। डिप्टी सीएम की घोषणा करने वाले कभी सीएम नहीं बनते। जनता नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगी और हरियाणा में मनोहर लाल को दोबारा से सीएम बनाएगी। नॉर्थ-ईस्ट में भारतमाता की जय-जयकार की शुरुआत भाजपा ने करवाई, इसमें महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में कल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलायें यह जिम्मेदारी निभाएं। मोदी की गारंटी वाली वैन को सार्थक कार्यकर्ता बनाएंगे।
टेहा गांव के रिपोर्ट कार्ड में बताया कि 3300 की आबादी वाले इस गांव में 752 परिवार हैं, जिनमें से 317 लोगों को वृद्घावस्था पैंशन का लाभ दिया जा रहा है। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी। हरियाणा प्रभारी के रूप में वे मजबूती से काम कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में सभी दस लोकसभा सीटों को जीतने के बाद प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिप्लब देब हमारे बीच हनुमान बनकर आये हैं।
ग्रामीण कौशल्या, कृष्णा, गीता, रोशनी, शालू, सुभाष, शीलवती, राजबीर, शिमला आदि ने बताया कि उन्हेंं विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार ने खुद पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ी। एलपीजी कनैक्शन व आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भेंट किये। किरण, मनीषा, नीलम, गिन्नी व पन्मेश्वरी और आयुष्मान के अंतर्गत कौशल्या, कृष्णा,फूलवती, गांधी सिंह व कृष्णा देवी को कार्ड प्रदान किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।