सोनीपत: पीएम मोदी 18 मई को बडौली के समर्थन में करेंगे रोड शो: मोहन लाल बडौली
सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत में भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने रविवार को कहा कि 18 मई को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। आप सभी के मध्य खुद मोदी जी आ रहे हैं इससे आप सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। आपका प्यार आशीर्वाद देख कर ही यहां आलाकमान ने यह निर्णय लिया है। वे रविवार को राई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोहन लाल बडौली का ही नहीं है सोनीपत के हर एक मतदाता का चुनाव है। हमारी जीत का मतलब सोनीपत के प्रत्येक मतदाता की जीत होगी। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनके सफल नेतृत्व में भारत विकास और सम्मान के नए आयाम पर पहुंचा है। यही कारण है कि आज भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान के दृष्टि से देखा जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की सूचना से सोनीपत के गरीबों, किसानों और नवजवानों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
पीएम मोदी की रैली और जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है। राई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंदरोली, छतेरा, हलालपुर, खरखौदा, अकबरपुर बरोटा, बढमलिक, मुकीमपुर, बडौली, पलड़ा, कुंडली, राठधाना स्टेडियम रोड समेत गोहाना विधानसभा क्षेत्र के दोदवा में जनसंपर्क किया। जगह जगह पर लोगों ने अपने चहेते उम्मीदवार बडौली का शानदार स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।