सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है विकास की सुरक्षा की: मोहनलाल बड़ौली
सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत की लोकसभा से उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कहा कि प्रधान नरेंद्र मोदी की गारंटी है विकास की, राष्ट्र की सुरक्षा की। यह बात उन्होंने शुक्रवार को गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव राम नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
विधान सभा क्षेत्र गन्नौर के गांव रसूलपुर, ग्यासपुर, पबनेरा, उमेदगढ़ रामनगर कार्यक्रमों में ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मण्डल महामंत्री और गांव के सरपंच आदि साथ रहे। गांव के लोगों ने फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। किस प्रकार की आशाएं सरकार से रखते हैं और उनकी आशाओं को कैसे पूरा किया जा सकता है।
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार के वर्ष 2014 के बाद किये गए विकास और विभिन्न योजनाओं इस अद्भुत उपलब्धि को लेकर लोगों का उत्साह दिखाई दिया था। लोगों को विकास के मार्ग पर ले जाने का, समाज में एकता और सामर्थ्य की भावना को मजबूती देने के लिए आप सभी स्नेह सहयोग दोबारा से अपनी सरकार बनाने के लिए आप का आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता के सहयोग से ही सच्चे और सशक्त भारत का निर्माण होगा। जनसंपर्क अभियान में देेवंद्र कादियान और आजाद नेहरा उनके साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।