सोनीपत: प्रधानमंत्री के हरियाणा में आगमन का ऐतिहासिक महत्व:अरविंद शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रधानमंत्री के हरियाणा में आगमन का ऐतिहासिक महत्व:अरविंद शर्मा


- प्रधानमंत्री

मोदी ने जो काम शुरू किया, उसको पूरा किया: डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)।

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर

पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा में आगमन ऐतिहासिक महत्व रखता है। यह विचार

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

ने रविवार को सोनीपत के फव्वारा चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ. शर्मा ने बाबा साहब के

चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा

कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, उसे करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री

ने जिन परियोजनाओं की नींव रखी, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को समर्पित किया।

हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं हरियाणा को एक नई ऊंचाई पर ले जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव

रहा है और बाबा साहब की जयंती पर उनका हिसार और यमुनानगर में आगमन इस प्रेम का प्रतीक

है। बाबा साहब के विचारों को केंद्र सरकार ने पूरी श्रद्धा से अपनाया है, और हरियाणा

में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उन्हीं विचारों को आत्मसात कर प्रदेश के विकास में

जुटे हैं। समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों को मुख्यधारा में लाने

की दिशा में काम हो रहा है।

रक्तदान शिविर में मंत्री डॉ. शर्मा ने रक्तदाताओं को बैज

लगाकर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने वाला कार्य है, बल्कि समाज

में जागरूकता फैलाने का माध्यम भी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप

से रक्तदान करें ताकि किसी की जान रक्त की कमी से न जाए। बारिश की तैयारियों पर पूर्व

मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि

वर्षा ईश्वर के अधीन है, लेकिन सरकार ने खरीद एजेंसियों को समय पर फसल की खरीद और उठान

के निर्देश दे दिए हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बिशम्भर वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि,

सन्दीप तुसामड, सुरेन्द्र विश्वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना,

डॉ बिजेन्द्र, पार्षद मुकेश देवगन, पार्षद जगदीश राय, पार्षद विनोद कुमार, मोहित वाल्मीकि,

सरिता देवी, बाला देवी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub