सोनीपत: पीएम मोदी ने 10 साल में भारत का चहुंमुखी विकास किया: मोहनलाल बड़ौली
सोनीपत, 8 मई (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडौली ने कहा कि भेदभाव रहित विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भारत का चहुंमुखी विकास किया है। देश के 140 करोड़ लोगों का मान और सम्मान बढ़ाया है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली बुधवार को सोनीपत में बोल रहे थे। इसके बाद वे सफीदों विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क के लिए रवाना हुए।
बहादुर पुर के बाद गांव सिंहपुरा में जोरदार स्वागत किया गया। जय श्रीराम के नारे के साथ भाजपा समर्थकों पुष्प वर्षा की। यहां पर महिला सरोज बाला ने कहा कि उनके परिवार में तीन पीढियों से किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने उनके बेटे को सरकारी नौकरी दी यह उनके लिए संजीवनी के समान है। लोगेां में भारी जनसमर्थन दिखाई दिया।
गांव रजाना खुर्द में बडौली ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विकास की इस गति को जारी रखने के लिए आपके वोट की जरुरत है। खरकहा, बहादुरपुर, बुढा खेड़ा, रजाना कला, जामनी, मांडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, खरक गदियां, बनिया खेड़ा, तेली खेड़ा, आहलन, रिटौली, बेरी खेड़ा, जयपुर, सिंघाड़ा आदि गांवो के लोगों से 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इनके साथ पूर्व मंत्री बसंत सिंघरिया, पूर्व विधायक कलिक राम पटवारी, चेयरमैन अमरपाल राणा, सिंहपुरा गांव के सरपंच नरेश भारण, एडवोकेट सुरेश कौशिक, राजवीर शर्मा, जितेंद्र गौड़, सुभाष शर्मा, रामरती वर्मा आदि साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।