सोनीपत: आत्मनिर्भर विकसित भारत के सपने को साकार कर रहे हैं पीएम मोदी: अरुण त्यागी
-विकसित भारत संकल्प यात्रा अगवानपुर, पांची जाटान, दोदवा तथा गुहणा में पहुंची
सोनीपत, 29 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरुण त्यागी ने शुक्रवार को अगवानपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं आप आपके मध्य पहुंचे हैं। यह यात्रा शुक्रवार को गन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव अगवानपुर व पांची जाटान तथा सोनीपत तहसील क्षेत्र के गांव दोदवा तथा गुहणा में पहुंची।
यात्रा के तहत गांव अगवानपुर व पांची जाटान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी तथा गांव दोदवा व गुहणा में जिला परिषद की वाईस चेयरपर्सन कल्पना देवी ने किया। ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को 2047 तक मिलकर बनाएंगे इस संकल्प की शपथ दिलाई। शमसेर सैनी, गांव पांची जाटान के सरपंच अशोक, सोनू, गांव अगवानपुर के सरपंच मंजीत तथा पूर्व सरपंच राजेन्द्र सहित गणमान्य व्यक्ति व लाभार्थी उपस्थित रहे।
जिला परिषद की वाईस चेयरपर्सन कल्पना देवी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। जिला पार्षद राजेश मलिक, गांव दोदवा की सरपंच सोनिया, जेई अनिल, गांव गुहणा की सरपंच मंजू सहित अनेक विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों को प्रचार सामग्री दी गई। गर्भवती महिलाओं को फल देने साथ-साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र, प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।