प्रधानमंत्री 13 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री 13 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री 13 मार्च को करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद


फतेहाबाद,10 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से 13 मार्च को संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से समाज के वंचित वर्गों के लोगों के लिए आयोजन गया है।

लघु सचिवालय के समीप स्थित डीपीआरसी हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, नमस्ते योजना, आयुष्मान योजना, पीएम दक्ष, अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के लाभार्थी शामिल होंगे।

रविवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के ओएसडी एवं जिला नोडल अधिकारी आयुषी चौधरी ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक कर 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा की और तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी लालचंद, नप ईओ राजेंद्र सोनी, जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता देसवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. लाजवंती गौरी, एलडीएम संजय कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की जिला प्रबंधक गीता, अमित कुमार, राधेश्याम, संगीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story