फतेहाबाद: जमालपुर शेखां में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का पीएम ने किया शुभारंभ

फतेहाबाद: जमालपुर शेखां में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का पीएम ने किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जमालपुर शेखां में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का पीएम ने किया शुभारंभ


फतेहाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जिले के जमालपुर शेखां रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण और 1500 रेलवे ओवरब्रिजों व अंडरपासों का निर्माण किया जाना है, जिसके अंतर्गत जमालपुर शेखां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाकर किया जिसमें हरियाणा बीज विकास निगम के डायरेक्टर मनोज बबली सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।

डायरेक्टर मनोज बबली ने कहा कि 34 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 800 मीटर लंबे व 10 मीटर चौड़े इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से जनता को राहत मिलेगी। इस आरओबी के निर्माण पर रेलवे द्वारा 12 करोड़ रुपये व भवन व सडक़ निर्माण विभाग द्वारा 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ रुपये के 554 रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के रेलवे स्टेशनों को अत्यधिक तौर पर विकसित किया जा रहा है और इसी के तहत अमृत भारत स्टेशन की संकल्पना बनाई गई है। इस संकल्पना के तहत देश के विभिन्न स्टेशनों को विश्व स्तरीय मानकों पर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जमालपुर शेखां रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग काफी समय से थी जिसको विकास एवं पंचायत मंत्री ने लगतार प्रयास कर इसको पूरा कराने का काम किया। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता रेलवे हरप्रीत सिंह, डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अंकुर जैन, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, एसडीओ विजय शर्मा, रिन्कू मान, जगजीत हुड्डा, संजय रेवड़ी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, वेद जांगड़ा, कृष्ण सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पीएम का लाइव कार्यक्रम देखा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story