सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विडियो कांफ्रेंस से लाभार्थियों को संबाेधन
सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में लाभार्थियों को संबाेधित किया। गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने किया।
बुधवार को विधायक ने गांव जाटी कलां में 25 लाख की लागत से बनने वाली ई-लाईब्रेरी की आधारशिला रखी। इस लाईब्रेरी के बनने से यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए एक शांति का माहौल मिलेगा, जहां बैठ कर बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। यह केंद्र सरकार की बड़ी सफलता व उपलब्धि है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए ग्रामीणों ने शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय शर्मा ने अपने पैतृक मकान को डिस्पेंसरी के लिए मुफ्त में देने की घोषणा की। विधायक ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए, लाभार्थियों को आयुष्मान चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे वितरित किए। इस मौके नगरपालिका कुण्डली की चेयरपर्सन शिमला देवी, योगेश जठेड़ी, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, परमजीत, राममेहर, कप्तान, रेणुका पंडित, सरपंच जयराम, अरूण चौहान, नंदकिशोर गांव जाटी कलां के सरपंच सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।