हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में मानव श्रृंखला बनाकर ली एड्स जागरूकता शपथ

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में मानव श्रृंखला बनाकर ली एड्स जागरूकता शपथ


हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी

मंडी आदमपुर में हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में रेड रिबन क्लब

की ओर से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया

गया। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में

किया गया।

इस अवसर पर उपमंडल नागरिक अस्पताल, मंडी आदमपुर

से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयप्रकाश तथा काउंसलर मंजीव कुमार ने विशेष व्याख्यान

सत्र में भाग लिया। डॉ. जयप्रकाश ने गुरुवार काे कहा कि एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक बीमारी

है, जिससे सही जानकारी, समय पर जांच और उपचार द्वारा सामान्य जीवन जिया जा सकता है।

समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।

काउंसलर मंजीव कुमार ने कहा कि युवाओं को सुरक्षित

व्यवहार अपनाने, नशे से दूर रहने और एड्स के प्रति जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक

करने की आवश्यकता है। एड्स जागरूकता के अंतर्गत इस वर्ष की थीम पर

आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मानसी ने प्रथम, कुंवर प्रिंस

ने द्वितीय तथा आशीष और अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों व स्टाफ

सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर रेड रिबन का लोगो तैयार किया गया तथा एड्स जागरूकता

की शपथ भी ली गई। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित

किया गया।

फार्मेसी विभागाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा

कि रेड रिबन क्लब का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है,

ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को भी सही दिशा दे सकें। ऐसे कार्यक्रम छात्रों

में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक

बिजेंद्र सिंह चंदेलिया, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार, सोमबीर, कुलदीप सहित फार्मेसी

विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story