हिसार: राज्य स्तरीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

हिसार: राज्य स्तरीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राज्य स्तरीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम


कुश्ती चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

हिसार, 21 मार्च (हि.स.)। निकटवर्ती गांव जुगलान में गुरुवार को हरियाणा योद्धा रेसलिंग एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित-15 स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव कोच राकेश सिंह ने खेल प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने पहलवानों को नशा मुक्ति के संदेश के साथ भारत की समृद्ध परंपरा और शौर्य की प्रतीक कुश्ती को आगे बढ़ाने की अपील की।

इसके साथ ही राकेश सिंह कोच व समाजसेवी जगदीश तायल ने 15 कुश्ती चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया। राकेश कोच ने पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान हिसार रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान संदीप सिंधु, महासचिव संजय मलिक, समााजसेवी जगदीश तायल, हरियाणा योद्धा अकेडमी के निदेशक दीपक राणा, इंटरनेशनल पहलवान रविन, कोच नरेश जांगड़ा, सन्नी मलिक, सुमित कोच, योगेश दादरी, सुरेश मय्यड़, निरंजन गोयल और आसपास के क्षेत्र से आए कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे।

इस दौरान समाजसेवी जगदीश तायल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुश्ती खेल में पूरे विश्व में धाक जमा रखी है। इसलिए खिलाड़ियों को पूरे समर्पण भाव से तैयारी करनी चाहिए और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंडर-15 में खेलने वाले ये खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में यही खिलाड़ी विदेश में नाम रोशन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story