फतेहाबाद: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

फतेहाबाद: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम


फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के नामदेव इंडोर हाल में मंगलवार को तीन दिवसीय इण्डिया ताइक्वांडो सब जूनियर, कैडेट व जूनियर क्योरुगी/पूमसे हरियाणा टीम सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से आए 250 खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा भाजपा नेता जयदीप बराला, जिला फतेहाबाद ताइक्वांडो संघ की चेयरमैन अनीता बराला व कर्मचारी संघ के नेता ईश्वर जांगड़ा द्वारा किया गया। रेफरी चेयरमैन वल्र्ड ताइक्वांडो संघ के इंटरनेशनल रेफरी मास्टर अमित अग्रवाल के नेतृत्व में इंडिया ताइक्वांडो के सभी नेशनल रेफरी ने इस प्रतियोगिता का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इंडिया ताइक्वांडो द्वारा नियुक्त टीम सिलेक्शन कमेटी के इंचार्ज विनोद सैनी, राजपाल पन्नू, हरजिंदर सिंह, सतीश ढुल व रविन्द्र सैनी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाडिय़ों के पारदर्शी तरीके से हरियाणा टीम हेतु उनके चयन, उनके रहने की व्यवस्था हेतु अपनी जिम्मेदारी को बहुत बखूबी ढंग से निभाया।

इस प्रतियोगिता के सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी 6 से 9 फरवरी को सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में होने वाले इंडिया ताइक्वांडो सब जूनियर, कैडेट व जूनियर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का नेतृत्व करेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु हरप्रीत भुल्लर, विजय अरोड़ा,वीरपाल कलोठा, गुरदास शर्मा ,अमन अरोड़ा, डीपीई गुरुदेव व पूरी ऑर्गेनाइजिंग टीम का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story