हिसार: पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपना प्रदर्शन करें खिलाड़ी: प्रो. नरसीराम

हिसार: पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपना प्रदर्शन करें खिलाड़ी: प्रो. नरसीराम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपना प्रदर्शन करें खिलाड़ी: प्रो. नरसीराम


ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई टीम

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कुश्ती टीम शुक्रवार को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई। महिला तथा पुरूष वर्ग की यह चैम्पियनशिप 4 से 12 दिसम्बर तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने टीम को रवाना किया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि समूचे विश्वविद्यालय की दुआएं उनके साथ हैं। खिलाड़ी अपने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपना प्रदर्शन करें। उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय की पुरूष तथा महिला पहलवान विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगी।

डीन स्पोर्टस प्रो. दलबीर सिंह व खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि ऑल इंडिया कुश्ती चैम्पियनशिप में महिला व पुरूष वर्ग में फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन चॅम्पियनशिप में विश्वविद्यालय के आठ महिला व आठ पुरूष पहलवान भाग लेंगे। महिला वर्ग की टीम में अलका, कृष्णा, पूजा, अंजू, सिमरन, साक्षी, संजू देवी व दीक्षा तथा पुरूष वर्ग की टीम में सिकंदर, अंकित, रवि व राहुल लोहान शामिल हैं। ग्रीको रोमन पुरूष वर्ग में कवंत, राहुल, यशवीर व शुभम शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों का चयन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में हुई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद हुआ था। इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन स्पोर्टस प्रो. दलबीर सिंह, खेल निदेशक डा. शशी लूथरा व सहायक निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, कोच सुरेश कुमार, फुटबाल कोच विनोद कुमार, कोच अजय लांबा, संदीप, विकास आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story