सोनीपत: बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ियों को मिलें सुविधा: डा. मनोज कुमार

सोनीपत: बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ियों को मिलें सुविधा: डा. मनोज कुमार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ियों को मिलें सुविधा: डा. मनोज कुमार


सोनीपत: बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ियों को मिलें सुविधा: डा. मनोज कुमार


-औचक निरीक्षण करने उपायुक्त पहुंचे सुभाष स्टेडियम, अधिकारियों को मौके पर बुलाया

-कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की हालत और रखरखाव पर जताई निराशा

-सुभाष स्टेडियम में ट्रैक के साथ मल्टीपर्पज हॉल, पार्किंग व कार्यालय का होगा निर्माण

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में खेल-खिलाडिय़ों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने संभावनाओं पर मंथन करने के लिए शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए हालत और रखरखाव पर निराशा जताई। मौके पर ही अधिकारियों को बुलाया। स्टेडियम में ट्रैक के साथ कार्यालय, पार्किंग और मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार की सुबह उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने स्टेडियम में अधिकारियों को मौके पर बुलाया स्टेडियम के पुर्ननिर्माण पर विस्तार से चर्चा की। खिलाडिय़ों के लिए ट्रैक की बेहतरीन सुविधा देने के निर्देश दिए। स्टेडियम में पानी भरने की समस्या के स्थाई समाधान करने के लिए लेवलिंग करने के निर्देश दिए हैं। मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण की आवश्यकता बनाया जाए, जिसमें बैडमिंटन कोर्ट के साथ कबड्डी, कुश्ती और बास्केटबॉल आदि इंडोर खेलों की सुविधा हो। खाली जमीन पर शैड लगाएं बॉक्सिंग रिंग बनाएं। स्टेडियम में सुविधाओं को विस्तार दिया जाये। स्टेडियम के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो। जर्जर व अनसेफ हो चुकी दुकानों को तोडकऱ उस क्षेत्र में पार्किंग बनाएं। फेसिलिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करवाएं उसमें कार्यालय स्थानांतरित करें। आरओ वाटर सुविधा को दुरुस्त करें। उपायुक्त के साथ नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, जिला खेल अधिकारी शर्मिला, वरिष्ठ कोच देवेंद्र सिंह दहिया आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story