सोनीपत: कल्पना चावला विद्यापीठ के खिलाड़ी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कल्पना चावला विद्यापीठ के खिलाड़ी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रथम


सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा

के कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता

में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता खरखौदा में 27 व 28 अगस्त (लड़कियों)

और 29 व 30 अगस्त (लड़कों) को आयोजित की गई जिसमें विभिन्न खंडों के विद्यार्थियों

ने भाग लिया।

विद्यार्थियों

में मन 73 किलोग्राम, मोहित 67 किलोग्राम, तरूण 49 किलोग्राम, देव 61 किलोग्राम, प्रियंका

59 किलोग्राम, वैष्णवी 76 किलोग्राम, कनक 45 किलोग्राम, सपना 45 किलोग्राम और सुनैना

40 किलोग्राम ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

के लिए जगह बनाई। विद्यालय

में सभी विजेता विद्यार्थियों और उनके कोच सत्यवान को सम्मानित किया गया। विद्यालय

की प्राचार्या, उषा वत्स, ने विद्यार्थियों और कोच की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने

खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में आगे बढ़ने

के लिए जरूरी हैं। मेहनत और विश्वास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story