फतेहाबाद: खिलाडिय़ों ने हरियाणा फुटबॉल यूथ लीग अंडर-17 में दिखाया जलवा
फतेहाबाद, 21 मई (हि.स.)। खेल विभाग द्वारा भूना में संचालित की जा रही रिहायशी फुटबॉल अकेडमी के खिलाड़ियों ने हरियाणा फुटबॉल यूथ लीग अंडर-17 में अपना प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। मंगलवार को वापिस भूना पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी राजबाला ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खेल विभाग की रिहायशी फुटबॉल अकेडमी के इंचार्ज जूनियर फुटबॉल प्रशिक्षक जसमेर ने बताया कि गुरूग्राम में आयोजित इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद, गुरूग्राम, जींद, हिसार, करनाल, चरखी दादरी व फरीदाबाद के फुटबॉल युवा क्लबों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रिहायशी फुटबॉल अकेडमी के यमन, यतिन, सूरज, मुकेश, अमनदीप, अशीष, पारस व अजय ने जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया और करनाल व गुरूग्राम की टीम को 3-0 से, चरखी दादरी को 7-0 से हराया। इसके अलावा फरीदाबाद की टीम को 5-0 से व जींद 4-0 से चित किया और सबसे अधिक स्कोर अपने नाम किए। प्रतियोगिता में सबसे अधिक स्कोर होने के कारण जिला फतेहाबाद की टीम को विजेता घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर जिला फुटबाल संघ, डीपीई राजेश कुमार सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।