कराटे चैंपियनशिप में गुजरात से मेडल जीतकर लाए गुरुग्राम के खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
कराटे चैंपियनशिप में गुजरात से मेडल जीतकर लाए गुरुग्राम के खिलाड़ी


-महिला वर्ग में 11 वर्षीय श्रुति भारद्वाज ने ब्रॉन्ज मेडल

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में साई कराटे एकेडमी के बच्चों ने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी है। प्रतियोगिता के दौरान 17 वर्षीय शौर्यवीर मरवाह केंद्र का मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने अपनी श्रेणी के काटा इवेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। कुमिते (फाइट) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया।

अनर्घ्य पंचवटकर ने भी पीछे न रहते हुए कड़े संघर्ष के बाद काटा और कुमिते दोनों ही वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एकेडमी की पदक तालिका में इजाफा किया। महिला वर्ग में 11 वर्षीय श्रुति भारद्वाज ने अपनी उम्र और 50 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस शानदार जीत के पीछे कोच विक्रम तिहल का अथक परिश्रम और विजन है। टूर्नामेंट के दौरान कोच विक्रम तिहल ने न केवल बच्चों को तकनीकी दांव-पेंच सिखाए, बल्कि हर मुकाबले से पहले उनका मानसिक मनोबल भी बढ़ाया।

इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान सुनील सैनी ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से खिलाडिय़ों के अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बच्चों को मार्शल आट्र्स जैसे अनुशासित खेल के लिए प्रेरित किया। उनका मानना है कि यह केवल एक जीत नहीं है, बल्कि यह उन बच्चों के लिए प्रेरणा है जो खेल जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हम इन खिलाडिय़ों के सफल और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे ओलंपिक जैसे मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story