खेलों को बढावा देने के लिए जिले के स्टेडियमों की कायाकल्प करेगी जींद पुलिस

खेलों को बढावा देने के लिए जिले के स्टेडियमों की कायाकल्प करेगी जींद पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
खेलों को बढावा देने के लिए जिले के स्टेडियमों की कायाकल्प करेगी जींद पुलिस


जींद, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस द्वारा गांव व शहरों के युवाओं के अच्छे भविष्य और स्वास्थ्य के लिए 20 स्टेडियमों की कायाकल्प करने जा रही है। जिससे खास तौर पर उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो अपना कैरियर खेलों व रोजगार हेतू भर्तियों में जाना चाहते हैं। इनके अलावा गावं के बुजुर्ग व्यक्ति जो सुबह व शाम सैर करना चाहते हैं, उन्हें भी अच्छा माहौल देने के प्रयत्न जींद पुलिस द्वारा किये जाएंगे।

जींद पुलिस ने जिलेभर के 20 स्टेडियमोँ को चुना है। जिनका जिला पुलिस द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिनमें युवाओं को खेलों के प्रति बढावा देने के लिए जींद पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी करवाया जाएगा। खेलों में युवाओँ की अधिक भागीदारी से जिला के साथ-साथ प्रान्त व देश का भी नाम रोशन हो सकेगा। अर्जुन स्टेडियम जींद, नवदीप स्टेडियम नरवाना, गांव लजवाना, पोली, जुलाना, हथवाला, नंदगढ़, खरकबूरा, करसिंधू, ईगराह, गांगोली, शीलाखेड़ी, अलेवा, हमीरगढ़, बुआना, महाराजा जन्मेजाया स्टेडियम सफीदों, दनोदा खुर्द, कालवा, बुल्लाखेड़ी व पुलिस लाइन जींद का स्टेडियम शामिल है।

एसपी सुमित कुमार ने बुधवार को बताया कि खेल के मैदान चरित्र निर्माण की प्रयोगशालाएं होती हैं। खेल के मैदान पूजा स्थल से कम नहीं होते और यहां सीखा गया अनुशासन हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करता है। खेल के मैदान में आत्म विश्वास के साथ उतरें। खेल के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रख कर भरपूर शक्ति के साथ जीत के लिए संघर्ष करें। यह जीवन भी एक खेल की ही तरह है। खिलाडिय़ों को जीवन संग्राम में आने वाली चुनौतियों एवं विपरीत परिस्थितियों में चट्टान की तरह मजबूत इरादों से जूझकर कामयाबी प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। कामयाबी संयोग से नहीं बल्कि कड़ी मेहनतए लगन और कर्मठता से ही मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story