हिसार : बैटमिंटन प्रतियोगिता में शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी आरोन मसीह ने जीता स्वर्ण पदक
हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। अमृतसर में हुई दो दिवसीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी आरोन मसीह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने साथ-साथ माता-पिता व अकादमी का नाम रोशन किया है। आरोन मसीह ने सीआईएससीई क्षेत्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करवाया। अकादमी के कोच साहिल थरेजा ने आरोन मसीह को शाबाशी देते हुए निरंतर आगे बढऩे की शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।