फरीदाबाद : सोसाइटी में छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे
फरीदाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 77 स्थित केएलजे सोसाइटी के टावर बी-6 के फ्लैट नंबर- 103 में बुधवार देर रात छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि फ्लैट में मौजूद परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ। वहीं परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि केएलजे सोसाइटी के बिल्डर ने टावर के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। यहां बने फ्लैटों में सीमेंट का प्रयोग ही नहीं किया गया है। इस संबंध में सोसाइटी के लोग मेंटेनेंस प्रबंधक से कई बार शिकायत कर ऑडिट की मांग कर चुके है, लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
सेक्टर- 77 स्थित केएलजे सोसाइटी में लगभग पांच हजार से अधिक परिवार रहते है। यहां सोसाइटी में पहले भी तीन बार अलग-अलग जगहों पर छत का प्लास्टर गिर चुका है। उस समय भी मेंटेनेंस प्रबंधक ने लोगों को ऑडिट का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। टावर बी-6 फ्लैट नंबर- 103 निवासी राजीव भारद्वाज और ममता शर्मा ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक फ्लैट के छत का एक नुकीला प्लास्टर बेड पर गिर पडा। उस समय उनका आठ साल का बच्चा बेड पर सो रहा था। तेज आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य फ्लैट की ओर दौड़े। गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं लगी, लेकिन बच्चे के कान में मिट्टी जाने से बच्चा काफी परेशान और डरा हुआ है। डर के कारण बच्चे पूरी रात सोए नहीं है।
शिकायत करने पर मेंटेनेंस प्रबंधक फ्लैट का निरीक्षण करने आए थे। बावजूद इसके यह लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है और उन्हें फ्लैट ऑडिट कराने का आश्वासन दे रहे है, लेकिन वह मेंटेनेंस प्रबंधक के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा ममता शर्मा ने बताया कि यहां केएलजे बिल्डर द्वारा नए टावरों का निर्माण किया जा रहा है। इस कारण बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधक मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है। वहीं सतीश मेंटेनेंस प्रबंधक केएलजे सोसाइटी ने कहा कि टावर बी-6 फ्लैट नंबर- 103 में कहीं कोई छत का नुकीला प्लास्टर गिरा है। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस बारे में मेरे पास सोसाइटी के लोगों की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आएगी, तो जरूर उसको संज्ञान में लिया जाएगा और जहां से प्लास्टर गिरा है, उसकी मरम्मत जरूर करवाई जाएगी। अगर सोसाइटी में ऐसा कहीं और भी प्लास्टर निकलता हुआ दिखाई देगा, तो उसकी मरम्मत जरूर करवाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।