हिसार: पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाला गुजवि देश का अग्रणी विश्वविद्यालय : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाला गुजवि देश का अग्रणी विश्वविद्यालय : नरसी राम बिश्नोई


जीवन के हर उत्सव या विशेष दिन पर लगाने चाहिए पौधे

हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे रोपित तथा पौधे वितरित किए गए। विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग की ओर से यूनिवर्सिटी यूथ रेडक्रॉस इकाई तथा वसुंधरा स्टूडेंटस क्लब के सौजन्य से चलाए गए इस अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के हर उत्सव या विशेष दिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। एक पेड़ भारत माता तथा एक पेड़ अपनी जननी माता के नाम भी अवश्य लगाना चाहिए। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाला देश का अग्रणी विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की पर्यावरण के क्षेत्र में जिम्मेदारी और अधिक बनती है। उन्हें खुशी है कि विश्वविद्यालय परिसर में लगातार पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत मोलसरी, मोरिंगा तथा गुलमोहर आदि के लगभग 200 पौधे रोपित व वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. रामसिंह बेनीवाल, प्रो. अनिल भानखड़, प्रो. राजीव कुमार सहित बागवानी विभाग के कार्यकारी अभियंता रघुबीर सिंह सुंडा, उपमंडल अभियंता राजेश ढांडा व सलाहकार लैंडस्केप पाला राम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story