हिसार: विश्व पर्यावरण दिवस पर बहबलपुर टोल पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत
जीएम वामन राठौर, लेखक ओमप्रकाश कादयान, त्रिलोक ठकुरेला, डॉ. सुमन ने पौधारोपण की शुरुआत की
हिसार, 5 मई (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर बढ़ते तापमान को कम करने और धरती को हरा-भरा व खुशहाल करने के उद्देश्य से बुधवार को गांव बहबलपुर के टोल तथा आसपास पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत प्रकृति के चितेरे व प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान, चौधरीवास, बहबलपुर, नरवाना के जीएम वामन राठौर, रेलवे के इंचार्ज व वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोक सिंह ठकुरेला तथा डॉ. सुमन कादयान ने त्रिवेणी लगाकर की।
इस मौके पर ओएनएम इंचार्ज अजय जोशी, सुरक्षा अधिकारी सरोहा, हाइवे इंजीनियर बिजेंद्र कुमार, मैनेजर दिलीप सिंह राणावत, आईटी इंजीनियर, कृष्ण कुमार, टोल इंचार्ज महेश गुज्जर सहित अन्य कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए। पौधारोपण अभियान के तहत बड़, पीपल, नीम, शीशम, आंवला, बकाण, चक्रेशिया, ल्हेसवा, अमरूद तथा अन्य फूलदार पौधे लगाए गए। टोल के जीएम वामन राठौर ने बताया कि अभी और भी बहुत से पौधे लगाए जाएंगे ताकि जो भी यहां से गुजरे उसे हरियाली देखकर अच्छा लगे तथा पर्यावरण साफ सुथरा व हरा भरा हो सके।
डॉ. ओमप्रकाश कादयान ने कहा कि बढ़ता तापमान, कटते जंगल, गायब होती हरियाली, फैलते कंक्रीट के शहर, दम घोटता प्रदूषण चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना हर आदमी की जिम्मेवारी है। त्रिलोक सिंह ठकुरेला व डॉ. सुमन कादयान ने कहा कि अगर हम अब भी नहीं चेते तो दुनिया का विनाश निश्चित है, इसलिए हम सभी को कई-कई पेड़ लगाने होंगे। पेड़ हैं तो ख़ुशहाल जीवन संभव है। इस मौके पर टोल अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रकृति प्रेमियों व आए हुए अतिथियों ने कई-कई पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।