सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा चलाया पौधारोपण अभियान
सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)। सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश जाखड़ ने थाना राई में एक पेड़ मां
के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन
की कुंजी है, और इसका सीधा संबंध पेड़-पौधों से है।
शुक्रवार को उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की प्रेरणा से पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में चलाया गया।
जिले के सभी थानों में भी पौधारोपण किया गया, जिसमें पुलिस स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी
निभाई। जाखड़ ने कहा कि वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं,
जिससे मानव जीवन संभव होता है। उन्होंने आमजन से प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से
अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। वातावरण प्रदूषण से विश्व चिंतित है, मानव जीवन खतरे
मे है इसलिये सृष्टि के संरक्षण के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और
उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण मे अपना योगदान देना चाहिए। प्रकृति जल, जंगल और जमीन
के बिना अधूरी है। हम संकल्प लें कि पेड़-पौधों को ना सिर्फ लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल
कर पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग देगें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।