हिसार : स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मार्शल कराटे प्लेनेट खिलाड़ी स्टेफी ने गोल्ड मेडल जीता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मार्शल कराटे प्लेनेट खिलाड़ी स्टेफी ने गोल्ड मेडल जीता


हिसार, 23 जुलाई (हि.स.)। हाल में पानीपत में हुई स्टेट कराटे चैंपिशनशिप में प्रदेश भर के हर जिले से खिलाड़ियाें ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। हिसार से मिल गेट क्षेत्र की न्यू गीता कॉलोनी में प्रशिक्षण देने वाली अकादमी मार्शल कराटे प्लेनेट से स्टेफी ने 50 किलो भार वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपने साथ-साथ माता-पिता व अकादमी का नाम रोशन किया है।

कोच सुमित कांत ने स्टेफी को शाबाशी देते हुए बताया कि स्टेफी एक साल से प्रशिक्षण ले रहा है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्टेफी का अगले महीने पंचकूला के ओलम्पिक भवन में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये चयन हो गया है। कराटे के हिसार जिला महासचिव विवेक सुथार ने स्टेफी को बधाई देते हुए स्टेफी के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियाें को भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story