हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का इंडियामार्ट में प्लेसमेंट

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का इंडियामार्ट में प्लेसमेंट
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का इंडियामार्ट में प्लेसमेंट


हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘इंडियामार्ट प्राइवेट लिमिटेड’ के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि 1999 में स्थापित इंडियामार्ट भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस है, जो खरीदारों को आपूर्तिकर्ताओं से जोड़ती है। भारत में ऑनलाइन बी2बी क्लासीफाइड क्षेत्र में 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, इंडियामार्ट के देश भर के 56 कार्यालयों में 4,821 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। प्लेसमैंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए इंडियामार्ट प्राइवेट लिमिटेड की एचआर निशा डाला को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई व ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ. प्रमोद कुमार का भी आभार व्यक्त किया है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में 2024 पासिंग आउट बैच एमबीए जनरल से निपुण गोयल व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स से राहुल व सचिन कुमार हैं। प्लेसमैंट ड्राइव का समन्वयन एमबीए (बीआई) राहुल द्वारा किया गया। चयनित विद्यार्थियों को चार लाख रूपये वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। ये विद्यार्थी जनवरी 2024 में कंपनी में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story