हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के पांच बीटेक विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट
हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक (प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी)
कार्यक्रम के पांच विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की
ओर से आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान पोपली ग्राफिक्स प्राइवेट लिमिटेड
में प्लेसमेंट हासिल किया है।
चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो.
नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय
का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा आज के प्रतिस्पर्धी पेशेवर
वातावरण में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताओं का विकास करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे टिप्पणी की कि पोपली ग्राफिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी
प्रतिष्ठित संस्थाओं में नियमित प्लेसमेंट गुजविप्रौवि की निरंतर बढ़ती शैक्षणिक और
पेशेवर प्रतिष्ठा को दशार्ते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों
को बधाई दी और उनके समर्पण एवं कड़ी मेहनत की सराहना की।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान पोपली ग्राफिक्स प्राइवेट
लिमिटेड की एचआर नेहा ने प्री-प्लेसमेंट टॉक आयोजित की जिसमें विद्यार्थियों को कंपनी
की कार्य संस्कृति, प्रमुख संचालन और संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया
गया। उन्होंने पोपली ग्राफिक्स के नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता पर मजबूत फोकस के बारे
में मूल्यवान जानकारी भी सांझा की।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि
कुल 34 बीटेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया,
जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑनलाइन मूल्यांकन और व्यक्तिगत वर्चुअल साक्षात्कार शामिल
थे। उन्होंने पोपली ग्राफिक्स टीम का निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रिंटिंग
एवं पैकेजिंग विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) वंदना और विभागीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट
समन्वयकों के समर्थन की सराहना की। सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. आदित्य वीर सिंह
ने बताया कि इस ड्राइव में बीटेक (पैकेजिंग) से जशन गहलोत और गौरव तथा बीटेक (प्रिंटिंग)
से अंशु शर्मा, लक्षिता और गुरमीत सिंह का चयन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय
बीटेक (पैकेजिंग) के अमन शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

