हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि के 15 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि के 15 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट


कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई

हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से ग्लैडिफाई एजुटेक प्राइवेट लि. के ई-कैंपस

प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न बीटेक कार्यक्रमों सीएसई, आईटी, एआईएमएल,

प्रिंटिंग, एमई, ईई तथा एमबीए कार्यक्रमों के 15 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।

चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे उनकी

उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम

व अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा वर्तमान प्रतिस्पर्धी पेशेवर वातावरण में उत्कृष्टता प्राप्त

करने के लिए आवश्यक कौशल और दक्षताओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते

हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्लैडिफाई एजुटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में लगातार प्लेसमेंट

गुजविप्रौवि की बढ़ती शैक्षणिक और व्यावसायिक स्थिति को दर्शाता है। कुलसचिव डॉ. विजय

कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके समर्पण, लगन व कड़ी मेहनत की सराहना

की।

भर्ती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, ग्लैडिफाई एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड

के एच अधिकारियों, जिनमें सुश्री नेहा भी शामिल रही, ने एक जानकारीपूर्ण प्री-प्लेसमेंट

टॉक आयोजित किया। प्री-प्लेसमेंट टॉक में विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति,

परिचालन ढांचे और संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया गया।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 68 बीटेक

व एमबीए विद्यार्थियों ने भाग लिया। संरचित चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक,

ऑनलाइन मूल्यांकन और वर्चुअल व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक प्लेसमेंट निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों

में बीटेक सीएसई से खुशी यादव, सनी, राहुल, तृप्ति, लक्षिका व सेजल कर्णवाल, बीटेक

आईटी से देव शर्मा, बीटेक सीएसई-एआईएमएल से रोहन डुडेजा व धीरज, बीटेक प्रिंटिंग से

अनीता, बीटेक एमई से प्रियंका, बीटेक ईई से से शिवम और पूनम देवी, एमबीए जनरल से मुस्कान

श्योराण तथा एमबीए आईबी से पायल सिसोदिया शामिल हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक

सीएसई के विपिन कुमार ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story