सोनीपत: डीसीआरयूएसटी के छह विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट
सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के 6 विद्यार्थियों को इंडियन ऑयल–अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड में चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 6 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला। कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी प्रो. सुरेश वर्मा ने गुरुवार को बताया कि विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंडियन ऑयल–अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आई। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आदित्य गांधी, गौरव यादव व नमन भाटिया, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनयरिंग से लोकेश शर्मा व मैकेनिकल इंजीनियरिंग से लक्ष्य जून व शायाल्यू का चयन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।