हिसार: निकाय मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी शहर के विकास की मांगे´

हिसार: निकाय मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी शहर के विकास की मांगे´
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: निकाय मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी शहर के विकास की मांगे´


हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से विचार विमर्श कर नगर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शुक्रवार को पत्र लिख कर मांगे रखी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मांगों पर गंभीरता से विचार कर बजट में इनका प्रावधान किया जाए।

निकाय मंत्री ने शुक्रवार को लिखे पत्र में मांग की है कि हिसार में प्रदेश का पहला आईआईटी केंद्र खोला जाए, डाबड़ा चौक के पास रेलवे अंडरब्रिज व निरंकारी भवन के पास ओवरब्रिज बनाया जाए,आईसीसी सेंटर स्थापित किया जाए। उन्होंने मांग की कि महाराजा अग्रसेन फेस-2 का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए, बहु उद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम बनाया जाए, आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया सिविल अस्पताल बनाया जाए, नगर में ट्रेफिक की समस्या को देखते हुए नए बस अड्डे का निर्माण किया जाए, नगर में अलग से उच्च न्यायालय बैंच स्थापित किया जाए, मलिक चौक फाटक से घोड़ा फार्म रोड तक एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाया जाए। निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि इसके अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की जाए, जिससे अन्य विकास के कार्य करवाएं जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story