हिसार : खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पीयूष ने जीता गोल्ड मेडल
कोच विकास के निर्देशन में सिटी बॉक्सिंग अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा पीयूष
हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। हाल ही में रोहतक में हुई खेलो इंडिया आरईसी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिसार के पीयूष ने गोल्ड मेडल जीता है। पीयूस की इस सफलता पर जिलेभर में खुशी का माहौेल है।
कोच विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि पीयूष शुरू से होनहार व खेल के प्रति समर्पित रहा है। हिसार के सेक्टर 16-17 स्थित सिटी बॉक्सिंग अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे पीयूष नेे अनेक खेलों में जिले व अकेडमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रोहतक में खेलो इंडिया आरईसी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर उसके माता-पिता, अकेडमी व अन्य प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की है। अकेडमी संचालक रणबीर सिंह ने पीयूष की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पीयूष की माता मीना व पिता संजय कुमार ने अपने पुुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए घर पहुंचने पर उसका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।