यमुनानगर: पिटबुल कुत्ते ने ऑटो चालक, महिला व बच्चों पर किया हमला
-पशुपालन विभाग की टीम ने बेहोशी का टीका लगाकर किया काबू
-ऑटो चालक और महिला को किया घायल, बच्चे सुरक्षित
यमुनानगर, 19 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को यमुनानगर के कांसापुर क्षेत्र में विदेशी नस्ल-पिटबुल, के एक कुत्ते ने एक ऑटो चालक के साथ-साथ दो स्कूल के छात्रों और एक महिला पर भी अचानक से हमला कर दिया। ऑटो चालक और महिला ने बच्चों को बचा लिया, लेकिन दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पशु पालन विभाग की टीम ने कुत्ते को टीका लगाकर बेहोश कर दिया और अपने साथ ले गए। पुलिस कुत्ते के मालिकों की पहचान करने में जुटी है।
गांधी नगर थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इस विदेशी नस्ल के पिटबुल कुत्ते ने सड़क पर जा रहे एक ऑटो चालक, एक महिला और दो बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्ते को काबू में करने के लिए लोगों ने डंडे और हथियार निकाल लिए। कुत्ता ऑटो में ही छुप कर बैठ गया। सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी व पशुपालन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।
पशुपालन विभाग और निगम कर्मियों ने साथ मिलकर पिटबुल को रस्सी से बांध दिया गया और बाद में उसे टीका लगाकर बेहोश किया गया। फिर नगर निगम की गाड़ी में डाल उसे भेज दिया गया। हालांकि इस पिटबुल के अटैक से कुल चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। यह पिटबुल किसका है ,अभी तक इसके मालिक की कोई जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस इसके मालिक की तलाश कर रही है कि आखिर किसने इस पिटबुल को ऐसे आवारा छोड़ दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।