यमुनानगर: मानव तस्करी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
यमुनानगर, 16 फरवरी (हि.स.)। समाज कार्य विभाग गुरु नानक खालसा कॉलेज द्वारा शुक्रवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य शीर्षक ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) रहा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में बढ़ती मानव तस्करी के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईजी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल, द्वितीय स्थान ज्योति स्वराज पब्लिक स्कूल दामल और तीसरा स्थान कीर्ति डीएवी कॉलेज करनाल ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. बोधराज अध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा विभाग), डॉ. अनुराग अध्यक्ष ( इतिहास विभाग) और डॉ. एनपी सिंह अध्यक्ष (पंजाबी विभाग) ने निभाई।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग व कॉलेज उप प्राचार्य डॉ. कमलप्रीत कौर ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने विजेताओं को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।