हिसार : उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दस घायल
चलती गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा, 10 श्रद्धालु घायल
हिसार, 25 अगस्त (हि.स.)। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोरखी गांव के समीप उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी टायर फटने के बाद सड़क
किनारे पलट गई। इससे आठ—दस श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को हांसी नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया।
यह श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के संभल से पिकअप वाहन से गोगामेड़ी में धोक मारने जा रहे थे। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन उत्तर प्रदेश के सम्भल निवासी अनुज ने बताया कि वे सम्भल से पिकअप गाड़ी में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धोक मारने के लिए जा रहे थे। रविवार दोपहर को जब उनकी गाड़ी सोरखी-मुंढाल के बीच स्थित सुंदर नहर के पास पहुंची, तभी अचानक से उनकी पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी में महिलाओं, बच्चों समेत 25 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। श्रद्धालुओं में शामिल महिला राजपति ने बताया कि टायर फटते ही उनकी गाड़ी सड़क किनारे पलट गई, जिससे गाड़ी सवार हरचरण, राकेश, महाबीर, अमित, सन्नी और अनुज घायल हो गए। इसके अलावा गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालुओं को भी मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर गाड़ी पलटते ही राहगीरों ने वाहन रोक घायलों को उपचार के लिए अपने वाहनों में हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।