साेनीपत: फिजियोथेरेपिस्ट महिला पर चाकू से हमला कर किया घायल

साेनीपत: फिजियोथेरेपिस्ट महिला पर चाकू से हमला कर किया घायल
WhatsApp Channel Join Now
साेनीपत: फिजियोथेरेपिस्ट महिला पर चाकू से हमला कर किया घायल


-हमलावरों ने लूटने कोशिश की, लोगों ने बचाया

सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। नीपत के सेक्टर-14 में महिला फिजियोथैरेपिस्ट पर चाकू से हमला कर दो बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटने का प्रयास किया। महिला घायल हो गई है। शोर मचाया तो लोगों ने महिला को बचा लिया है। दोनों हमलावर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस ने लूट की कोशिश का सोमवार को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

धानक बस्ती निवासी आशा गिरी गोस्वामी ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह फिजियोथेरेपिस्ट है। रविवार को सेक्टर-12 स्थित फिजियोथेरेपिस्ट केंद्र से पैदल ही घर की ओर जा रही थी। जब वह सेक्टर-14 में पहुंची तो दो युवक उनके पास आए। युवकों ने उनके नाक के पास चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई।

एक युवक ने उनके मुंह को दबा लिया, दूसरे ने नकदी व मोबाइल छीनने की कोशिश की। साहस करके उन्होंने युवक के चंगुल से छूटवा कर शोर मचा दिया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ एकत्र होती देख युवक भाग निकले। युवकों की पहचान उज्ज्वल व विनय के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story