यमुनानगर: खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-कंवर पाल

यमुनानगर: खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-कंवर पाल


यमुनानगर: खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है-कंवर पाल


-- कृषि मंत्री ने किया दो दिवसीय फुटबॉल लीग का शुभारंभ यमुनानगर, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिला फुटबाल संघ की तरफ से शनिवार को तेजली खेल परिसर में सेवन-ए साइड फुटबाल लीग का आयोजन किया गया। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दो दिवसीय फुटबाल लीग का शुभारंभ किया। उन्होंने इस लीग में भाग लेने आईं सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया।

इस मौके पर कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है। इस प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओं से खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ता है और यही खिलाड़ी आगे चल कर राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। वहीं इस प्रकार के अनेकों संगठन भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने फुटबाल लीग के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लें और नशे से खुद भी दूर रहें और समाज को भी जागरूक करें।

इस मौके पर जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story