जींद: सोशल मीडिया पर दिखाया असलाह, मामला दर्ज

जींद: सोशल मीडिया पर दिखाया असलाह, मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जींद: सोशल मीडिया पर दिखाया असलाह, मामला दर्ज


जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर युवक को असलाह की नुमाइश करना महंगा पड़ गया। अलेवा थाना पुलिस ने सोमवार को युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अलेवा निवासी हैप्पी ने अपने इंस्टाग्राम पर पिस्तौल के फोटो अपलोड की हुई है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि हैप्पी के पास असलाह का कोई लाइसेंस नहीं है। फोटो में जो पिस्तौल दिखाई दे रही है, वह अवैध है। आरोपी ने अवैध असलाह के साथ फोटो खींच कर इंस्टाग्राम पर लोड की ताकि लोगों पर दबाव बनाया जा सके। अलेवा थाना पुलिस ने हैप्पी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story