रोहतक: परोपकारी कर्म खुशी का रास्ता प्रशस्त करते हैं: प्रो. दीप्ति हुड्डा

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: परोपकारी कर्म खुशी का रास्ता प्रशस्त करते हैं: प्रो. दीप्ति हुड्डा


रोहतक, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जीवन में आशावादी सोच, सकारात्मक मनोवृति, परोपकारी कर्म खुशी का रास्ता प्रशस्त करते हैं। जरूरत है कि बिहेवियर, माइंडसेट तथा एटीट्यूड को हैप्पीनेस उन्मुख रखा जाए। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. दीप्ति हुड्डा ने केएलपी कॉलेज, रेवाड़ी में बिल्डिंग जॉय कल्टीवेटिंग हैप्पीनेस इन एवरीडे लाइफ” विषयक कार्यशाला में बतौर विशेषज्ञ ये विचार साझा किए।

प्रो. दीप्ति हुड्डा ने सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. अमृता यादव के साथ इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को खुशहाली और आनंद के विविध पहलुओं पर ओरिएंट किया। प्रो. दीप्ति हुड्डा ने जीवन में सामाजिक-आर्थिक तुलना से बचने तथा आभार (ग्रेटीट्यूड) के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, प्रो. अमृता यादव ने जीवन में खुशी तथा आनंद प्राप्त करने के लिए जरूरी क्रिया कलापों बारे बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता की के.एल.पी. कॉलेज प्राचार्या डॉ. कविता गुप्ता ने की। मंच संचालन डॉ. पूजा यादव ने किया। वहीं, विभागाध्यक्ष डॉ. मनदीप शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यशाला में कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापकगण तथा कॉलेज विद्यार्थी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story