सोनीपत: पेट्रोल पंप पर जानलेवा हमले के आराेप में चार आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पेट्रोल पंप पर जानलेवा हमले के आराेप में चार आरोपी काबू


सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के मुरथल क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने

के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पुरानी रंजिश के चलते पेट्रोल पंप पर हुई थी, जहां पीड़ित और उसका साथी घायल हो

गए।

थाना मुरथल पुलिस ने युवक तुषार पर हमले के मामले में चार

आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हमला 7 जुलाई 2025 को डिवाइन सिटी के पास एक पेट्रोल

पंप पर हुआ था। पीड़ित तुषार, जो मजदूरी करता है, अपने दोस्त कृष्ण के साथ मोटरसाइकिल

पर गांव बड़ी से सोनीपत जा रहा था। तेल भरवाने के लिए रुके ही थे कि चार युवकों ने

बिना नंबर प्लेट की बाइक से वहां पहुंचकर रास्ता रोक लिया और हमला कर दिया।

हमलावरों में से दो के हाथों में चाकू और दो के पास नुकीली

वस्तुएं थीं। सभी ने मिलकर कृष्ण को गंभीर चोटें पहुंचाईं। तुषार किसी तरह जान बचाकर

पेट्रोल पंप के कैबिन में छिप गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों को देखकर हमलावर उसे जान

से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तुषार ने दो हमलावरों को पहचान लिया लक्ष्य और सन्नी

निवासी टेहा। मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर उप निरीक्षक बिट्टू की टीम ने बुधवार को

धीरज, धैर्य, सन्नी और ऋषि को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां

से तीन को जेल भेजा गया और एक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story