फतेहाबाद: कमल गुप्ता, असीम गोयल को मंत्री बनाने पर पेस्टीसाइड एसोसिएशन ने बांटे लड्डू

फतेहाबाद: कमल गुप्ता, असीम गोयल को मंत्री बनाने पर पेस्टीसाइड एसोसिएशन ने बांटे लड्डू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कमल गुप्ता, असीम गोयल को मंत्री बनाने पर पेस्टीसाइड एसोसिएशन ने बांटे लड्डू


फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अग्रवाल समाज के दो विधायकों कमल गुप्ता व असीम गोयल को मंत्री बनाए जाने से समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। फतेहाबाद में पेस्टीसाइड एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ उपप्रधान मंगत मित्तल द्वारा कमल गुप्ता व असीम गोयल को मंत्री बनाए जाने की खुशी में अनाज मण्डी स्थित अपने प्रतिष्ठान पर लड्डू बांटे और अग्र समाज के लोगों को बधाई दी।

मंगत मित्तल ने कमल गुप्ता व असीम गोयल को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज के दो विधायकों को स्थान देकर पूरे अग्रवाल समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हिसार से विधायक कमल गुप्ता को कैबिनेट मंत्री व अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल को राज्य मंत्री बनाए जाने से अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले ही मंत्रिमंडल में जिस प्रकार से सभी वर्गों को स्थान दिया है, उससे उनकी छवि एक सुलझे हुए नेता के रूप में उभरकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल से प्रदेश कर हर वर्ग खुश है। इस अवसर पर पेस्टीसाइड एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण नारंग केशु, नरेश तनेजा, जगदीश कुमार, संजय कटारिया, आत्म कम्बोज, संतलाल मेहता, रामकुमार, प्रताप सिहाग, जगदीश जग्गा, मनजीत, दनिश, सज्जन, जगवीर सहित अनाज मण्डी के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story