करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


फतेहाबाद, 26 जून (हि.स.)। शहर के निकट के गांव बीघड़ में पानी का मोटर चलाते समय करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।

गांव बीघड़ निवासी महेन्द्र ने बताया कि गांव बीघड़ में इन दिनों नई पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है जिस कारण पानी सप्लाई बंद थी। बुधवार सुबह पानी सप्लाई शुरू हुई। गांव बीघड़ निवासी 45 वर्षीय कृष्ण सुबह करीब साढ़े 6 बजे पानी का मोटर चलाने के लिए गया था। उसने जैसे ही मोटर का बटन दबाया तो उसे बिजली का जोरदार करंट लगा। करंट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story