हिसार: भ्रष्ट पार्टियों को हरियाणा में नहीं पनपने देंगी जनता : कैप्टन अभिमन्यु
मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त
हिसार, 2 जून (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि देशभर की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लिया और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 वर्ष की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। एक्जिट पोल के रूझान भी यही बता रहे हैं कि भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है। वे रविवार को हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में ऐसी योजनाएं है, जिनका हर वर्ग को फायदा हुआ। यही वजह है कि जनता का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से खुश है और तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है, मतगणना के दिन यह स्पष्ट भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार वे प्रधानमंत्री बनकर नरेन्द्र मोदी एक रिकॉर्ड कायम करेंगे और उनके नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत बनेगा। उन्होंने वर्ष 2014 व 2019 का उदाहरण देते हुए फिर दावा किया कि जिस पार्टी की केन्द्र में सरकार बनती है, उसी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनना निश्चित है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी कहते थे कि भाजपा दक्षिण में साफ व उत्तर में हाफ हो गई है, उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि दक्षिण में भाजपा का बढ़ा ग्राफ, उत्तर भारत भाजपा के साथ और हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब हो गई है। हिसार लोकसभा सीट के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां पर कमल के फूल को विजयी बनाना हमारा मकसद था, जिसे हम हासिल कर चुके हैं। केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा में कमल का फूल लहराएगा। कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस नेताओं के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक मतगणना नहीं हो जाती, तब तक उन्हें दावे व आंकलन करने का अधिकार है लेकिन ये केवल दावे ही रहने वाले हैं। कांग्रेस सांगठनिक रूप से कोई पार्टी नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।