हिसार के विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाएगी जनता : डॉ. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार के विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाएगी जनता : डॉ. कमल गुप्ता


भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया चुनाव प्रचार अभियान

हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने कहाा है कि जनता शहर का विकास चाहती है और विकास केवल भाजपा ही करवा सकती है। इसलिए हिसार के विकास के लिए जनता 5 अक्तूबर को भाजपा को विजयी बनाएगी। डॉ. कमल गुप्ता मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने महाबीर जांगड़ा, कृष्ण खटाणा, प्रवीन पोपली, विजय नागपाल, वैभव बिदानी, डॉ. अरूण गुप्ता, कलती देवी, हिमांशु कटारिया के आवास व प्रतिष्ठानों पर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट की अपील की।

डॉ. गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि विपक्षी प्रत्याशियों के पास शहर के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। ऐसे में उनसे शहर के विकास की आस नहीं की जा सकती है। इसलिए जनता ऐसे प्रत्याशियों को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले हिसार विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था लेकिन भाजपा सरकार में पिछले दस सालों में हिसार विकास के मामले में काफी आगे निकल चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा, आरओबी व आरयूबी का निर्माण, सडक़ों का निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य पिछले दस सालों में हिसार में हुए हैं। इन विकास कार्यों के चलते आज हिसार का नाम देश के प्रमुख शहरों में शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story