सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए हो एकजुट:अश्वनी दुल्हेड़ा

सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए हो एकजुट:अश्वनी दुल्हेड़ा
WhatsApp Channel Join Now
सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए हो एकजुट:अश्वनी दुल्हेड़ा


30 जून को चरखी दादरी में रैली करके विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी सुनीता केजरीवाल

चरखी दादरी रैली के लिए प्रदेश संगठन मंत्री ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

हिसार, 17 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी दुल्हेड़ा ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए आम जनता को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा सरकारें आए दिन नए नए विवाद पैदा करके जनता का ध्यान बिजली, पानी, शिक्षा, परिवहन व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की तरफ से हटाना चाहती है, जिसे अब समझने की जरूरत है।

अश्वनी दुल्हेड़ा सोमवार को डाबड़ा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने की जबकि लोकसभा अध्यक्ष पवन फौजी इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 30 जून को चरखी दादरी में होने वाली सुनीता केजरीवाल की रैली की तैयारियों बारे विचार-विमर्श करते हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। इस रैली के साथ ही सुनीता केजरीवाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी।

प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया कि केवल आम आदमी पार्टी ही केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जननीतियों से जनता को छुटकारा दिलवा सकती है। दिल्ली व पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकारें इसका उदाहरण है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, परिवहन व अन्य मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 30 जून को चरखी दादरी में होने वाली सुनीता केजरीवाल की रैली का अधिक से अधिक प्रचार करें और इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना सुनिश्चित करें।

बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि पार्टी संगठन के निर्देशानुसार चरखी दादरी रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पूरा प्रयास रहेगा कि इसमें हिसार लोकसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने बताया कि 30 जून को होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रेस प्रवक्ता उमेश शर्मा, लोकसभा सचिव संजय बूरा, जिला सचिव कमल सोलंकी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन, युवा जिला सचिव प्रदीप श्योराण, किसान सैल के जिला सचिव रमेश छिरंग,व सुभाष भिरानी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story