हिसार: देश के विकास के लिए जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी: भव्य बिश्नोई
हिसार, 13 मई (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि जनता देश के विकास के लिए तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। विधायक भव्य बिश्नोई ने यह बात सोमवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चुनाव अभियान के चौथे दिन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, तेलनवाली, कुतियावाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, चंदन नगर, सुंडावास, खारिया, डोभी व बालसमंद में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के लिए वोटों की अपील की। विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। भाजपा सरकार ने आदमपुर के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी है। इससे पूर्व कांग्रेस सरकार में 10 साल के दौरान आदमपुर की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई, जिस कारण क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया।
उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता कभी भी ऐसे लोगों का साथ नहीं देगी, जिन्होंने आदमपुर के आत्मसम्मान को ललकारने का काम किया है। ऐसे लोगों को पहले भी आदमपुर की जनता ने सबक सिखाने का काम किया और इस बार भी उनको करारा जवाब देने का काम करेगी। इस दौरान पार्टी नेता रणधीर पनिहार, रणजीत सिंह के पुत्र गगनदीप चौटाला, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, ठाकरदत सरपंच, मानसिंह चेयरमैन, पवन जैन, घनश्याम शर्मा, प्रोमिला खिचड़, सतेन्द्र भांभू व कृष्ण सेठी सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।