फतेहाबाद: बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने नप कार्यालय में किया हंगामा

फतेहाबाद: बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने नप कार्यालय में किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने नप कार्यालय में किया हंगामा


बंदरों के डर से छत से कूदी महिला को घायल हालत में स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे परिजन

फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। बंदरों के आतंक से परेशान शिव चौक के लोगों ने नगरपरिषद की कार्यप्रणाली से खफा होकर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा किया। शहरवासी तीन दिन पहले शिव चौक में बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से कूदी महिला को घायल अवस्था में एंबुलेंस पर नगर परिषद कार्यालय लेकर पहुंचे और धरना दिया।

करीब घंटा भर तक वे नगर परिषद अधिकारियों व प्रधान के कार्यालय की गैलरी में खड़े रहे, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ता गया और उन्होंने शुक्रवार तक कार्रवाई न होने पर लाल बत्ती पर रोड जाम की चेतावनी दी।

बता दें कि शिव चौक में किराये के मकान में प्रथम तल पर रहने वाली आशु नामक महिला पर 18 फरवरी को 10-12 बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था। महिला अपने बालकनी में थी। बंदरों को देखकर उसने छत से छलांग लगा दी थी, इससे उसकी दोनों टांगें टूट गई थी। महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हिसार रेफर कर दिया गया था।

गुरुवार दोपहर को महिला के परिजन उसे एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर डालकर नगर परिषद कार्यालय ले आए, जहां परिजनों ने जमकर रोष जताया और कहा कि नगर परिषद के सामने सालभर से लोग बंदरों की समस्या रख रहे हैं। अक्सर बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं और अब इस हमले में महिला की जिंदगी खराब हो गई है। परिजनों ने नुकसान की भरपाई, इलाज का खर्चा और बंदरों को पकडऩे की मांग की। हालांकि कोई अधिकारी घंटेभर तक उनकी समस्या सुनने नहीं पहुंचा। महिला स्ट्रेचर पर ही पड़ी रही और परिजन गैलरी में बैठे रहे। बाद में क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद कार्यालय गेट के बाहर धरना दिया और रोड जाम की चेतावनी दी।

नगरपरिषद के ईओ राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मथुरा से बंदरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम को बुलाया गया है। इस टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद पहुंचना था। हिसार पास हादसे के कारण टीम के सदस्यों को मामूली चोटें आई है। शुक्रवार को टीम फतेहाबाद पहुंच जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story