फरीदाबाद: सब स्टेशन में हुआ फाल्ट, पूरी रात बिजली के लिए तरसते रहे लोग

फरीदाबाद: सब स्टेशन में हुआ फाल्ट, पूरी रात बिजली के लिए तरसते रहे लोग
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सब स्टेशन में हुआ फाल्ट, पूरी रात बिजली के लिए तरसते रहे लोग


फरीदाबाद, 31 मई (हि.स.)। दिन में 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी और रात के समय बिजली गुल होने से लोगों का गर्मी में बुरा हाल हो गया। जरूरत से ज्यादा लोड सहन न करने पर ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, तो कहीं ब्लास्ट हो रहे हैं। ऐसे ही एनआइटी फरीदाबाद में तीन नंबर सैनिक कालोनी मोड़ पर स्थित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के 66केवी सब स्टेशन पर रात साढ़े आठ-नौ बजे के बीच सीटी फट गई। सीटी यानी करंट ट्रांसफार्मर। इसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों के फीडरों में बिजली प्रवाहित होती है।

सीटी फटने से पूरा तीन नंबर का क्षेत्र, गांधी कॉलोनी, पूरा पांच नंबर, सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर, एनआईटी क्षेत्र सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। पहले तो लोगों ने यही समझा कि आधे-पौने घंटे का कट होगा, बिजली आ जाएगी, पर देर रात तक भी जब बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो लोगों की बैचेनी बढ़ती चली गई। इसके बाद बिजली निगम के जेई, एसडीओ, एक्सईएन, अधीक्षक अभियंता को फोन करने लगे, पर सभी के फोन व्यस्त आ रहे थे। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर कई लोग घरों से निकल कर सब स्टेशन पर पहुंचे। यहां ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई थी। आग बुझाने और सिस्टम को वापस दुरुस्त करने के बाद विभिन्न फीडर अन्य सब स्टेशनों पर डाले गए और रात 2.45 पर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। इधर लोगों की अभी एक पहर की नींद पूरी भी न हुई थी कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे फिर बिजली गुल हो गई। सब स्टेशन पर जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि अब डीसी फेल हो गई है। इसे ठीक करने में करीब तीन घंटे लग गए। बिजली साढ़े नौ बजे आई, पर करीब 15 मिनट बाद फिर चली गई। इस कारण से पूरे एनआइटी क्षेत्र में हजारों उपभोक्ता बिजली से वंचित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story