जींद : समाधान में 243 शिकायतों में से अधिकांश पेंशन व परिवार पहचान पत्र से संबंधित

जींद : समाधान में 243 शिकायतों में से अधिकांश पेंशन व परिवार पहचान पत्र से संबंधित
WhatsApp Channel Join Now
जींद : समाधान में 243 शिकायतों में से अधिकांश पेंशन व परिवार पहचान पत्र से संबंधित


जींद, 24 जून (हि.स.)। लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 243 समस्याएं आईं। जिनमें अधिकांश समस्याएं वृद्धावस्था पेंशनए विधवा पेंशन, परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करवाने, पीपीपी में आय कम करवाने की रही। इसके अलावा अवैध कब्जे हटवाने, किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि न मिलने, मृत्यु प्रमाण पत्र और प्रोपर्टी आईडी से संबंधित भी समस्याएं आईं। जिला स्तर की समस्याओं का डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मौके पर ही समाधान करवाया।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने को लेकर ही समाधान आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरूस्त करवाने के लिए जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं हैए लोग उपमंडल स्तर पर एसडीएम से अपनी पीपीपी की त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। एक भी आवेदन बिना कार्रवाई न रहे। प्रत्येक समस्या पर अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर भी की जा रही है। ऐसे में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story